Page 1 of 1

शक्तिपात.

Posted: Mon Dec 27, 2010 1:36 pm
by pradeep_shaktawat
:F0
नमस्ते,
शक्तिपात वह प्रक्रिया हे जिस के द्वारा आप के शारीर में रेकी प्रवाह को शुरू किया जाता हे. आप के सहस्रार चक्र को उर्जा गृहण करने के लिए तैयार किया जाता हे तथा इस प्रक्रिया के पश्चात आप में उर्जा का प्रवाह शुरू हो जाता हे.

इस प्रक्रिया में आप का आभामंडल भी सही किया जाता हे, और अगर उसमे कुछ नकारात्मकता हो तो उसे दूर किया जाता हे.

THC पर कई प्रकार के शक्तिपात प्रदान किये जाते हे उन में से मुख्य निम्न हे...

1.) उसुई रेकी प्रथम,द्वितीय और तृतीय.
2.) कुन्डलीनी रेकी प्रथम, द्वितीय और तृतीय.
3.) आयुर्वेद रेकी प्रथम, द्वितीय और तृतीय.
4.) सूर्यशक्ति.

एक बार अगर आप में उर्जा का प्रवाह शरू हो गे तो वो जीवन भर रहता हे, शक्तिपात के लिए आवश्यक नहीं हे की आप किसी धर्म या इश्वर को माने, आप आस्तिक हो या नास्तिक आप शक्ति पात प्राप्त कर सकते हे.


और अधिक जानकारी चाहन्र हेतु कृपया रिप्लाय करे.

(FOR MORE INFORMATION IN HINDI PLEAS REPLY THE POST)
:F0

Re: शक्तिपात.

Posted: Sat Mar 05, 2011 1:22 pm
by Nir_dhanak
नमस्ते,
मुझे कुंडालिनी रेकी हिँदी मे पढना है ।
आपका आभार ।